घटी जीएसटी, बढ़ी खुशियां — व्यापारियों ने मोदी सरकार को कहा धन्यवाद
बुढ़ाना में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ सम्मेलन में उमड़ी भीड़, व्यापारियों ने जताया उत्साह

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधानसभा के कस्बा बुढ़ाना स्थित शंकर पैलेस में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ विधानसभा सम्मेलन में व्यापारियों और दुकानदारों ने जीएसटी में किए गए ऐतिहासिक सुधारों को लेकर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व विधायक उमेश मलिक ने शिरकत की।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में व्यापारी, कारोबारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में हालिया संशोधन और टैक्स राहत से कारोबार को नई गति मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सुधार छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।
पूर्व विधायक उमेश मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा व्यापारी वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापारियों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है और पारदर्शी कर प्रणाली का लाभ अब जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापार को सरल और सुगम बनाना है। उन्होंने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” जैसे कार्यक्रम सरकार की जनहितकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का माध्यम हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष श्यामपाल, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कश्यप, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, प्रधान संघ अध्यक्ष शाहपुर डॉ. कुलदीप त्यागी, मंडल अध्यक्ष मोनू कुरथल, पवन वर्मा, तेलूराम कश्यप, सहदेव सिंह, पूर्व चेयरमैन बुढ़ाना जितेंद्र त्यागी, पूर्व चेयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र देव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो मोनू मलिक, हिमांशु संगल, पुनीत पंवार, कुलदीप बागड़ी, अंकुश राठी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जीएसटी में कटौती को लेकर खुशी जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया।
#मुजफ्फरनगर #बुढ़ाना #GSTबचतउत्सव
