भाजपा सरकार डीएपी-एनपी खाद उपलब्ध कराने में विफल : ज़िया चौधरी
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार डीएपी और एनपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।
ज़िया चौधरी ने कहा कि खाद न मिलने से किसान भारी संकट में हैं। समय पर डीएपी और एनपी खाद न मिलने से किसान अपनी फसलों की बुआई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे आगामी रबी सीजन की पैदावार पर भी असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराती है, तो समाजवादी पार्टी किसानों की आवाज सड़कों पर उतरकर बुलंद करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ़ घोषणाओं तक सीमित है, जबकि जमीनी हकीकत में किसान खाद, बीज और सिंचाई की दिक्कतों से जूझ रहा है।
