कैराना में सलमान केस में बड़ा खुलासा — पत्नी खुशनुमा और प्रेमी साबिर गिरफ्तार, भेजे गए जेल
शामली जनपद के कैराना में एक हृदयविदारक घटना का नया मोड़ सामने आया है। पत्नी की बेवफाई से आहत होकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाले सलमान केस में पुलिस ने उसकी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कैराना के मोहल्ला खेल कला निवासी सलमान और उसकी पत्नी खुशनुमा के बीच बीते बृहस्पतिवार को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े के बाद खुशनुमा अपने प्रेमी साबिर निवासी गांव जौला, थाना बुढ़ाना के साथ घर छोड़कर चली गई थी। पत्नी के इस कदम से मानसिक रूप से टूट चुके सलमान ने अपने चार बच्चों के साथ यमुना नदी में छलांग लगाकर जान दे दी थी।
आत्महत्या करने से पहले सलमान ने एक वीडियो जारी कर पत्नी खुशनुमा, उसके प्रेमी साबिर और कुछ अन्य लोगों को अपनी और अपने बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
घटना के बाद सलमान के पिता की तहरीर पर पुलिस ने खुशनुमा और साबिर सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अलीपुर पुलिया के पास से खुशनुमा और साबिर को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और सुसाइड वीडियो में उठाए गए बिंदुओं की जांच कर रही है।
