
सहारनपुर। कलसिया रोड वार्ड-36 स्थित 150 क्वार्टरों को खाली कराने के नगर निगम के नोटिस के खिलाफ मंगलवार को पार्षद डॉक्टर एहतेशाम और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वर्ष 1960 में नगर निगम ने डेढ़ सौ परिवारों को किस्तों के आधार पर क्वार्टर आवंटित किए थे, जिनकी कीमत पूरी तरह चुकाई जा चुकी है। इसके बाद से निगम टैक्स विभाग लगातार टैक्स की वसूली करता रहा है, लेकिन अब अचानक पिछले दो माह से इन्हें खाली करने के नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
दोनों पार्षदों ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपा, जिस पर नगर आयुक्त ने जांच के बाद ही कोई कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
डॉ. एहतेशाम ने कहा कि निगम के पास यहां के निवासियों को हटाने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वे पूरी राशि अदा कर चुके हैं और टैक्स भी नियमित दे रहे हैं।
पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने आरोप लगाया कि सर्व समाज के लोग इन क्वार्टरों में रहते हैं और सरकार में आए दिन लोगों पर अन्याय हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि बदनियति से की जा रही कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी पार्षद मिलकर क्षेत्रवासियों की लड़ाई लड़ेंगे।
इस मौके पर पार्षद परवेज मलिक, भूरा मलिक, कलीम अहमद, राजीव अन्नू, स्वराज, अहमद मलिक, नितिन जाटव, हाजी गुलशेर, डॉ. मोहतसीन, नूर आलम, मोहर्रम अली पप्पू, अब्दुल खालिक, नदीम अंसारी, फराज अंसारी, इमरान सैफी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

