
सहारनपुर। प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान के बाहर लगे मिनी ट्यूबवेल का तार और बिजली मीटर की केबल अज्ञात चोर चुरा ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर ने बारिश के बीच ही विद्युत विभाग और नगर निगम जलकल की टीम को मौके पर बुलाकर नया मीटर और तार लगवाया, जिससे जलापूर्ति तुरंत बहाल हो गई।
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि इससे पहले भी पुरानी मंडी, आनंद नगर पार्क और इस्लामिया बॉयज कॉलेज के सामने लगे ट्यूबवेल के तार चोर काट चुके हैं। उन्होंने आशंका जताई कि सुबह 4 से 6 बजे के बीच कूड़ा बिनने के बहाने नशे में धुत लोग इस तरह की चोरी कर रहे हैं।
उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे संदिग्ध लोगों और चोरी का माल खरीदने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, क्योंकि एक तार चोरी होने से हजारों लोग पानी से वंचित हो जाते हैं। मौके पर पप्पू साहब, नानू चौधरी, सोनू जैदी, सोनू रियासत, यंग तिरंगा क्लब के उस्मान मलिक, जावेद मलिक, बिजली विभाग और नगर निगम की टीम मौजूद
रही।

