
सहारनपुर, 15 अगस्त। दिल्ली रोड स्थित सेंट्रल पार्क कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल पार्क वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे हुई, जिसमें कॉलोनीवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कॉलोनी के वरिष्ठ निवासी राजीव गर्ग ने ध्वज फहराकर सलामी दी। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का संदेश दिया और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया।
ध्वजारोहण के बाद संबोधन में राजीव गर्ग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के उन वीर सपूतों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। हमें इस आजादी की रक्षा और देश के विकास के लिए सदैव एकजुट रहना चाहिए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष त्यागी ने कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल आजाद होना नहीं, बल्कि समाज में भाईचारा, एकता और विकास की भावना को बनाए रखना है।
महासचिव पंकज वालिया ने कहा कि देश की प्रगति में हर नागरिक का योगदान जरूरी है, और हमें नई पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देनी चाहिए।
कार्यक्रम में राकेश वर्मा, डॉक्टर ऋषि राम गहलोत, अनुराग भटनागर, गोपाल शर्मा, पंकज वालिया, राधेश्याम, गौरव गोयल, आयुष पंडित, विनीत गुप्ता, राहुल कोहली, अमित थापा, संजीव सक्सेना, रोहित श्रीवास्तव, संजय सहगल, रजनीश चौहान, आशीष चौहान, अंजू गहलोत सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
देशभक्ति के गीतों, झंडे की शान और मिठाई की मिठास ने पूरे माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।

