सहारनपुर। मंडी समिति रोड स्थित स्वामी तुरिया नंद मंदिर के बाहर इन दिनों हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जहां एक ओर 7, 8 और 9 अगस्त को स्वामी  तुरिया नंद जी का 150वां  अवतरण दिवस मनाने के लिए देशभर से संगतें उमड़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिर गेट से लेकर चिलकाना चुंगी तक शाम होते ही शराबियों का सरेआम जमावड़ा लग जाता है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह नजारा बाहर से आए मेहमानों पर बेहद गलत प्रभाव डाल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, अखबार में खबरें प्रकाशित होने के बाद कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने दो दिन सख्ती दिखाई, लेकिन उसके बाद फिर से शराबियों को खुली छूट मिल गई। आरोप है कि मंडी समिति चौकी इंचार्ज शराब ठेकेदार से मोटी रकम लेकर अनदेखी कर रहे हैं, जिसके चलते शराबी सड़कों पर नशे में धुत होकर हंगामा करते हैं और राह चलती महिलाओं से छेड़छाड़ तक करते हैं।

स्थानीय लोगों और स्वामी तुरिया नंद मंदिर समिति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि मंदिर परिसर और आसपास की कॉलोनियों को इन शराबियों से मुक्त कराया जाए, ताकि बहू-बेटियां सुरक्षित रह सकें और श्रद्धालु बिना डर-भय के दर्शन कर सकें।

स्वामी तुरियानंद ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने की ठनी है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *