सहारनपुर
जनपद में ड्रोन कैमरे और चोरों को लेकर फैल रही अफवाहों के संबंध में पुलिस सतर्क है और लगातार कड़ी निगरानी कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपदवासियों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और उनसे अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने को दें।

सभी नागरिकों को चेताया गया है कि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले अन्यथा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन के निर्देश दिए गए हैं और ग्राम प्रधानों की बैठक लेकर चौकीदारों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहारनपुर पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *