सहारनपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनमंच प्रेक्षागृह में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 381 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के 21 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डेमो चेक, मकान और ट्रैक्टर की चाबियां वितरित की गईं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सहारनपुर में मां शाकंभरी कॉरिडोर और एलिवेटेड मार्ग का निर्माण होगा। साथ ही जिले को विरासत और आधुनिकता से जोड़ते हुए स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही मां शाकंभरी विश्वविद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा और स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने सहारनपुर की लकड़ी कला की सराहना करते हुए इसकी तुलना इटली के फर्नीचर से की और कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर स्थानीय कारीगरों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा बंधन के अवसर पर 8, 9 और 10 अगस्त को महिलाएं उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। साथ ही उन्होंने 13, 14 और 15 अगस्त को हर नागरिक से अपने घर, दुकान और संस्थान पर तिरंगा लगाने की अपील की और स्वतंत्रता दिवस पर रैली निकालने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार विकास और विरासत के संरक्षण में संतुलन बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूपी का हर नागरिक अब अपनी पहचान पर गर्व करता है और चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक दिखाई देती है।

कार्यक्रम में लाभार्थी नरेश कुमार, मांगेराम, ममता, डेविड, भूपेन्द्र कुमार, कीर्ति बंसल, मेनका, राधा, अनीता, विनोद, धनंजय, सतपाल, रामकुमार, संदीप शर्मा, शिखा यादव और प्रशांत चौधरी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री ब्रजेश सिंह, मंत्री जसवंत सैनी, महापौर अजय सिंह, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक किरत सिंह, विधायक देवेन्द्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, एमएलसी वंदना वर्मा, मंडलायुक्त अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी आशीष तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *