
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी ने संगठन के अनुशासन को सर्वोपरि मानते हुए जिला सहारनपुर की चार प्रमुख नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, निष्कासित किए गए नेताओं में कुलदीप बालियान (पूर्व मंडल प्रभारी), रेनू बालियान (चेयरमैन, नगर पंचायत रामपुर मनिहारन), अजब सिंह (पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा सहारनपुर देहात) और रंजीता (जिला पंचायत सदस्य, सहारनपुर) शामिल हैं।
इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और अनुशासनहीनता बरतने के गंभीर आरोप थे। जिला अध्यक्ष जगपाल सिंह ने बताया कि इन नेताओं को पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद इनके व्यवहार और कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया, जिसके कारण पार्टी और मूवमेंट के हित में यह कठोर निर्णय लिया गया है।
बहुजन समाज पार्टी का स्पष्ट कहना है कि अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

