सहारनपुर , कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र, अभिषेक सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्रान्तर्गत दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मौके पर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही 19 जुलाई से शुरू होने वाली डाक कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र ट्रैफिक डायवर्जन योजना की समीक्षा की गई और उसकी प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अभिषेक सिंह ने कांवड़ मार्ग पर बाइक का साइलेंसर निकालकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले श्रद्धालुओं को रोका और उनसे संयम बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि “दुर्घटना रहित कांवड़ यात्रा” तभी संभव है जब हर श्रद्धालु स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करे। इस दौरान अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाना क्षेत्र पुरकाजी व छपार स्थित कांवड़ शिविरों का भी निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शिविरों में ठहरे शिवभक्तों से संवाद कर जलपान, विश्राम व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा शिविर संचालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। साथ ही मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों और अपीलों की जानकारी दी गई।

प्रशासन ने कांवड़ियों से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने, सहयोगात्मक रवैया अपनाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की अपील की है ताकि इस बार की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *