।
सहारनपुर आगामी कांवड़ यात्रा 2025 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा जनपद सहारनपुर मुजफ्फरनगर एवं शामली के डाक कांवड़ियों के साथ संबंधित थानों के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोष्ठी की गई। इस बैठक में लगभग 1283 डाक कांवड़ियों ने प्रतिभाग किया। जानकारी के अनुसार सहारनपुर से 67 मुजफ्फरनगर से 22 तथा शामली से 23 डाक कांवड़ संघ जल लेने हरिद्वार जाएंगे जिनके पास 207 मोटरसाइकिल 15 ट्रैक्टर ट्राली 31 पिकअप और 55 डीसीएम शामिल हैं। डाक कांवड़ियों ने बताया कि वे 19 से 22 जुलाई के बीच हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे और 22 या 23 जुलाई की मध्य रात्रि को जलाभिषेक हेतु लौटेंगे। कुछ डाक कांवड़िये एक ही दिन में यात्रा पूर्ण करेंगे
गोष्ठी में पूर्व में कांवड़ निकाल चुके यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। डीआईजी ने सभी डाक कांवड़ियों से मेडिकल फिटनेस जांच कराने की अपील की साथ ही मानक से अधिक ऊंचाई या चौड़ाई वाले डीजे न ले जाने को सख्ती से कहा गया जिससे हादसों से बचा जा सके। यात्रा के लिए निर्धारित एकल मार्ग के उपयोग व अधिकतम गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटा बनाए रखने की हिदायत दी गई
गोष्ठी में यह भी बताया गया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रोड इंजीनियरिंग के तहत विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसमें रंबल स्ट्रिप्स रिफ्लेक्टर स्टिकर और वाटर कैश बैरियर लगाए गए हैं। प्रमुख स्थानों पर डू एंड डोंट्स से संबंधित पंपलेट भी बांटे जा रहे हैं थाना स्तर पर सभी डाक कांवड़ियों का विवरण दर्ज किया गया है और ट्रैफिक दबाव बिंदुओं पर 24 घंटे राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है
डाक कांवड़ियों को डंडा बेसबॉल स्टिक त्रिशूल जैसे हथियार न ले जाने की चेतावनी दी गई है और मादक पदार्थ सेवन से बचने की अपील की गई है जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। समय से प्रस्थान करने का सुझाव दिया गया है ताकि जल्दीबाजी में वाहन न चलाई जाएं। मोटरसाइकिलों से साइलेंसर हटाने की प्रवृत्ति पर पूर्ण रोक के निर्देश दिए गए हैं साथ ही चोरी की सस्ती बाइक बेचने वालों से सावधान रहने को कहा गया है
डीसीएम व कैंटर जैसे भारी वाहनों पर ऊपर बैठकर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। कुछ कांवड़ियों द्वारा देहरादून मार्ग से हरिद्वार जाने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाई गई है और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल निर्धारित मार्ग मंडावर होते हुए हरिद्वार जाएं
गोष्ठी के अंत में डीआईजी ने सभी कांवड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

