
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण एवं सुगम संचालन के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गूगल मीट के माध्यम से परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। बैठक में बढ़ती कांवड़ यात्री संख्या को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन, यातायात नियंत्रण और समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र ने यात्रा मार्गों की निगरानी, शिविर स्थलों की सुरक्षा, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाओं पर बारीकी से नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन हेतु पुलिस बल को सतत भ्रमणशील रहना होगा और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहेंगे।
इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक स्वयं विभिन्न कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं और मौके पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित कर रहे हैं।
प्रशासन का उद्देश्य है कि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक ढंग से संपन्न कराई जा सके।

