।
सहारनपुर , श्रावण मास कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा आज आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने जनपद के मुख्य प्रवेश मार्गों, महत्वपूर्ण चौराहों, डायवर्जन और कटिंग पॉइंट्स पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया।
उन्होंने सभी कैमरों को डीसीआर और सीसीआर कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए, ताकि संवेदनशील स्थानों पर निरंतर निगरानी रखी जा सके। इस दौरान कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसएसपी ने सतर्कता बरतने की हिदायत दी और कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी रखें।
एसएसपी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

