सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा कड़ा अनुशासनात्मक रुख अपनाते हुए श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2025 जैसी अति महत्वपूर्ण ड्यूटी से भी अनुपस्थित रहने वाले 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी पिछले 3 से 4 महीनों से बिना अनुमति के ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही और अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विशेषकर जब पूरे जनपद में कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि ड्यूटी में लापरवाही या उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल से अपेक्षा है कि वह कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करे, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना
रहे।

