सहारनपुर डबल मर्डर केस में बड़ा फैसला, महिला समेत तीन को उम्रकैद

सहारनपुर। जिले में छह साल पुराने पत्रकार आशीष धीमान और उनके भाई आशुतोष धीमान हत्याकांड में अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक शर्मा की अदालत ने मुख्य आरोपी महिपाल सैनी, उसकी पत्नी विमलेश और बेटे सूरज को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

इस मामले में आरोपी महिपाल सैनी के पिता जगदीश को आर्म्स एक्ट में छह माह की सजा दी गई है।

गोबर फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

यह मामला वर्ष 2019 का है, जब नाली में गोबर फेंकने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई और पत्रकार आशीष धीमान व उनके भाई आशुतोष धीमान की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतकों के परिजनों ने कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा कि लंबे समय बाद न्याय मिला है।

नाबालिगों का मामला अभी विचाराधीन

इस हत्याकांड में तीन नाबालिग आरोपी भी शामिल थे, जिनका मामला किशोर न्याय बोर्ड में विचाराधीन है। कोर्ट के फैसले के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

परिजनों ने जताया संतोष

फैसला आने के बाद मृतक आशीष धीमान और आशुतोष धीमान के परिजनों ने कहा कि अब उन्हें इंसाफ मिला है। परिजनों ने न्यायालय और प्रशासन का आभार जताया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *