सहारनपुर । श्रावण मास व काँवड़ यात्रा-2025 को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। जनपद के सभी काँवड़ मार्गों पर लगभग 5000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव निगरानी नगर स्थित ICCC अत्याधुनिक वीडियो कंट्रोल रूम के माध्यम से की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के अनुसार, जनपद को जोड़ने वाले सभी सीमावर्ती मार्गों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए डीजे संचालकों, पेट्रोल पंप मालिकों व शिविर संचालकों के साथ गोष्ठी कर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि डीजे की आवाज़, ऊंचाई और चौड़ाई को लेकर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी को अवगत कराया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।
एसएसपी ने आमजन से अपील की कि वह किसी भी अफवाह से बचें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।

