तेलंगाना दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में मौत का आंकड़ा 34 पहुंचा, 30 से ज्यादा घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार सुबह हुए धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। फैक्ट्री से 31 शव बरामद किए गए, जबकि इलाज के दौरान अस्पताल में 3 लोगों की मौत हुई। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह धमाका फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में सुबह 8:15 से 9:30 बजे के बीच हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री से तेज धुआं निकलता दिखाई दिया।
संगारेड्डी के एसपी परितोष पंकज ने हादसे की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की मदद देने की घोषणा की है।
प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
" "" "" "" "" "