—
खैबर पख्तूनख्वा में घातक हमला: बम निरोधक दस्ते के 5 जवानो की मौत
पेशावर : पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में मंगलवार को उग्रवादियों ने एक सुनियोजित हमले में बम निरोधक दस्ते के कम से कम पांच जवानों की जान ले ली। यह हमला उस समय हुआ जब टीम एक संदिग्ध विस्फोटक उपकरण को निष्क्रिय करने के लिए इलाके में पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार, जैसे ही बम निरोधक दस्ते के जवान मौके पर पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे उग्रवादियों ने उन पर हमला कर दिया। भारी गोलीबारी और विस्फोट में दस्ते के पांच सदस्य मौके पर ही शहीद हो गए। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यह हमला बेहद सुनियोजित और पेशेवर तरीके से किया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आतंकियों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों की पहले से जानकारी थी। अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथी गुटों पर संदेह जताया जा रहा है।
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों पर हमले लगातार बढ़े हैं। बम निरोधक दस्तों को अक्सर ऐसे इलाकों में तैनात किया जाता है जहां आतंकियों द्वारा बारूदी सुरंगें या विस्फोटक उपकरण लगाए जाने की आशंका होती है।
" "" "" "" "" "