—
सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली ‘खुशी तिवारी’ निकली ‘शाहिदा बानो’, प्रेमी के साथ रचा था खौफनाक खेल
जबलपुर। सुहागरात पर ही पति की हत्या करने वाली खुशी तिवारी असल में शाहिदा बानो निकली। उसने अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर यह खौफनाक साजिश रची थी ताकि पति की जमीन पर कब्जा किया जा सके।
45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर में रहते थे और 18 बीघा जमीन के मालिक थे। उम्र अधिक होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी, जिसको लेकर वह चिंतित रहते थे। कुछ महीने पहले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा के दौरान इंद्र ने अपनी शादी की इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यह वीडियो गोरखपुर में बैठी शाहिदा बानो ने भी देख लिया।
वीडियो देखते ही शाहिदा ने अपना नाम बदलकर ‘खुशी तिवारी’ रख लिया और इंद्र से संपर्क कर शादी कर ली। इसके बाद सुहागरात पर उसने अपने प्रेमी कौशल कुमार के साथ मिलकर इंद्र की हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों का मकसद इंद्र की 18 बीघा जमीन पर कब्जा करना था।
फिलहाल पुलिस ने शाहिदा उर्फ खुशी तिवारी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
—
" "" "" "" "" "