पूर्व सीएम बोले, किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों की बजाय पैदल जा रहे, फिर क्यों रोक रही सरकार। एमएसपी के सरकार के दावे पर उठाए सवाल, कहा-धान भी एमएसपी पर नहीं बिका।
राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार खड़ा करने से इन्कार किया है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास नंबर पूरे नहीं हैं। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेगी। हुड्डा के इस ऐलान के बाद भाजपा के राज्यसभा सदस्य में किसी तरह का राजनीतिक गतिरोध नहीं रहा है।
हुड्डा ने कहा, हर बार बीजेपी निकाय चुनाव में देरी करती है। कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। भाजपा को तुरंत निकाय चुनाव कराने चाहिए। राहुल गांधी को संभल जान से रोकने को भी हुड्डा ने अलोकतंत्रिक करार दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है और उसकी बात को सुना जाना चाहिए। राहुल गांधी अकेले पीड़ित परिवारों से मिलने जाना चाहते थे। बावजूद इसके उनको रोकना पूरी तरह उनके संवैधानिक अधिकारों की अवहेलना है।
बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर से टीकरी बॉर्डर को सील करने की तैयारी हो गई है। अगर किसानों का पैदल कूच टीकरी बॉर्डर के रास्ते होता है तो यहां पर बॉर्डर सील किया जा सकता है। फिलहाल दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस की ओर से दिल्ली सीमा में बॉर्डर पर बेरिकेडिंग शुरू कर दी गई है।