महोबा। एक युवती बार-बार सांप डसने की बात कह रही है, यह हकीकत है या फिर उसका वहम इसको लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। इस अजीब घटनाक्रम से हर कोई हैरान है। युवती को बेसुध हालत में जिला अस्पताल लाया गया तो उसकी बताई कहानी पर डॉक्टरों ने भी यकीन नहीं किया।
चरखारी क्षेत्र के पंचमपुरा गांव के दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय बेटी रोशनी को बेसुध हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। रोशनी का कहना था कि उसे सांप ने डसा है, उसका कहना है कि एक ही सांप उसके पीछे पडा है, 11 बार सांप उसे डस चुका है।
उसकी बताई कहानी कितनी सच यह नहीं पता, लेकिन जिला अस्पताल के डॉ. राजेश भट्ट ने बताया कि तीन बार वह जिला अस्पताल में रोशनी का इलाज कर चुके हैं। डसने का निशान है। उसे एंटी स्नेक बेनम इंजेक्शन लगाया गया जो कि सांप के डसने पर पीड़ित को लगाया जाता है, जिससे शरीर में विष का असर न हो, लेकिन वे पूरी तरह से पुष्टि नहीं कर सकते कि रोशनी को को सांप ने ही डसा है।

कौशांबी में भी इसी तरह का मामला चर्चा में

एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भी देखने को मिला है। यहां भी किशोरी ने दावा किया है कि एक ही सांप उसे सात बार डस चुका है, उसके इस दावे से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझनपुर तहसील के लक्ष्मना पुर गांव में एक किशोरी को साल भर में सात बार सांप डंक मार चुका है। इससे किशोरी का परिवार सहमा हुआ है। दिन-रात स्वजन खौफ के साए में पल-पल गुजार रहे हैं।

लक्ष्मना का पुरवा निवासी शिवकुमार ने बताया कि बेटी अंजू 16 रघुवीर सिंह इंटर कालेज सड़वा में हाईस्कूल में पढ़ाई करती है। उसे साल भर के अंदर सात बार सांप काट चुका है।

दो महीने पहले भी गांव में पुलिया के पास सांप ने काट लिया था। गुरुवार को बेटी गांव से बाहर दवा लेने गई थी तो लौटते समय रास्ते में सांप ने काट लिया। इससे बेटी अंजू अचेत होकर गिर गई।

गांव वालों ने जानकारी दी तो बेटी को झाड़-फूंक करने वाले के पास ले जाया गया। झाड़ फूंक के बाद दवा पिलाई गई। इससे बेटी की हालत में सुधार हो गया। बार बार सांप के काटने से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

उन्हें कुछ समझ नहीं आ रही है, कि क्यों बार-बार सांप काट रहा है। वहीं, अंजू भी डरी हुई है। इन दावों की वैज्ञानिक पुष्टि के बिना यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि इन्हें सांप ने ही काटा है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *