कौशांबी में भी इसी तरह का मामला चर्चा में
एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में भी देखने को मिला है। यहां भी किशोरी ने दावा किया है कि एक ही सांप उसे सात बार डस चुका है, उसके इस दावे से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझनपुर तहसील के लक्ष्मना पुर गांव में एक किशोरी को साल भर में सात बार सांप डंक मार चुका है। इससे किशोरी का परिवार सहमा हुआ है। दिन-रात स्वजन खौफ के साए में पल-पल गुजार रहे हैं।
लक्ष्मना का पुरवा निवासी शिवकुमार ने बताया कि बेटी अंजू 16 रघुवीर सिंह इंटर कालेज सड़वा में हाईस्कूल में पढ़ाई करती है। उसे साल भर के अंदर सात बार सांप काट चुका है।
दो महीने पहले भी गांव में पुलिया के पास सांप ने काट लिया था। गुरुवार को बेटी गांव से बाहर दवा लेने गई थी तो लौटते समय रास्ते में सांप ने काट लिया। इससे बेटी अंजू अचेत होकर गिर गई।
गांव वालों ने जानकारी दी तो बेटी को झाड़-फूंक करने वाले के पास ले जाया गया। झाड़ फूंक के बाद दवा पिलाई गई। इससे बेटी की हालत में सुधार हो गया। बार बार सांप के काटने से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
उन्हें कुछ समझ नहीं आ रही है, कि क्यों बार-बार सांप काट रहा है। वहीं, अंजू भी डरी हुई है। इन दावों की वैज्ञानिक पुष्टि के बिना यह कह पाना जल्दबाजी होगी कि इन्हें सांप ने ही काटा है।