11 से चार बजे तक की आपूर्ति रहेगी बाधित
संजीव कुमार ने बताया, कि इस अवधि में रोजाना 11 से शाम चार बजे तक उपकेंद्र शाहबाद गेट से जुड़े क्षेत्र क्रमशः माला रोड, बिस्मिल्लाह कालोनी,ईदगाह रोड, इंदिरा कालोनी, वेलकम होटल, रायल होटल, थाना कुंडा, चौकी कुंडा,घेर दरिया खान आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता पीके शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं से आवश्यक घरेलू कार्य आपूर्ति बाधित होने से पहले पूर्ण कर कार्य के दौरान सहयोग बनाए रखने को कहा है।
नवाब गेट व पहाड़ी गेट इलाकों की आपूर्ति आज पांच घंटे रहेगी बाधित
नवाब गेट व पहाड़ी गेट बिजली उपकेंद्रों से जुड़े इलाकों में शनिवार को बिजली सुधार के कार्य होने के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपकेंद्र नवाब गेट पर शनिवार से सोमवार तक जर्जर एल टी लाईन का तार बदलने कार्य कराया जाना है। इस कारण तीनों दिवस में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नवाब गेट से संबंधित क्षेत्र क्रमशः राजद्वारा रोड, मिस्टन गंज, घेर जुबैर खान, सेंट्रल बैंक वाली गली, कुतुब मियां का फाटक, हनुमान मंदिर वाली गली, चाह सोटियान की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
एक बजे तक यहां की बिजली रहेगी प्रभावित
इसी तरह उपकेंद्र पहाड़ी गेट रामपुर पर शनिवार को पूर्ण जमा योजना के तहत 11 केवी लाईन की शिफ्टिंग का कार्य कराया जाना है। इसके चलते सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक पहाड़ी गेट से संबंधित 11 के वी आलू फार्म, घेर बाज खान, पहाड़ी गांव, जौहर, तालाब मुल्ला इरम, घेर बाज खान, पंखे वालन, काशीराम कॉलोनी, उमर कालोनी, पहाड़ी गांव, बमनपुरी, पीला तालाब, घेर पूरण सिंह, घेर नज़्ज़ू खान आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए कृपया सहयोग करें और आवश्यक कार्य पहले से संपन्न कर लें। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम रामपुर