बिजनौर। एक इंटरमीडिएट पास महिला ने इंटरनेट की दुनिया में खाकी का ऐसा उलझाया कि सात महीने तक उसकी खोज में खाक छानती रही। स्नैपचैट से परतापुर के युवक से दोस्ती की और प्रेम हो गया। चार साल के बेटे को छोड़कर फुर्र हो गई।
पुलिस ने सात महीने बाद उसे परतापुर से बरामद कर लिया। जांच में सामने आया है कि महिला ने स्नैपचैट एप का इस्तेमाल किया था, जबकि पुलिस कॉल डिटेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स खंगालती रही।
शहर कोतवाली के निजामतपुरा निवासी महिला 16 मई को हल्दौर गई थी, लेकिन वहां से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। वह चार साल के बेटे को भी छोड़ गई। पति ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया।

पुलिस को उलझाती रही महिला

पुलिस उसकी तलाश करती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस और सर्विलांस टीम ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स समेत अन्य प्लेटफार्म खंगाले। किसी भी प्लेटफार्म पर उसका अकाउंट और काल डिटेल नहीं मिली। सात महीने बाद महिला की मां ने हाईकोर्ट भी बेटी को बरामदगी के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने गहनता से जांच की शुरू की। सर्विलांस टीम को महिला का एक स्नैपचैट एप मिला। स्नैपचैट एप के माध्यम से एक मोबाइल नंबर मिला। मोबाइल नंबर जिला मेरठ के परतापुर के जलेंद्र का निकला।

पुलिस दबिश में घर पर मिली महिला, कोर्ट में किया पेश

पुलिस ने दबिश दी तो महिला उसके घर पर मिली। दोनों को हिरासत में लिया। पता चला कि महिला ने स्नैपचैट से बातचीत शुरू की थी। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस ने स्वेच्छा से साथ भेज दिया है। शहर कोतवाल उदयप्रताप ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है। कोर्ट से बयान दर्ज कराए गए हैंं।

पति से परेशान थी महिला

महिला ने बताया कि वह पति से परेशान थी। इसी बीच उसकी बातचीत जलेंद्र से होने लगी। बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। वह उसके साथ चली गई। जलेंद्र पर तीन बीघा जमीन है और मजदूरी भी करता है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *