मंड़ौला में श्रीमज्जिनेन्द्र महार्चना एवं महामस्काभिषेक का हुआ भव्य आयोजन
– अतिशय क्षेत्र जय शांति सागर निकेतन मंड़ौला में परम पूज्नीय ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज सहित अनेकों सिद्ध मुनियों का हुआ आगमन
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद गाजियाबाद के गांव मंड़ौला में स्थित अतिशय क्षेत्र जय शांति सागर निकेतन में श्रीमज्जिनेन्द्र महार्चना एवं महामस्काभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। समस्त कार्यक्रम परम पूज्नीय ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज जी और उनके संघ के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रुतस्कंध ऋषिमंड़ल व भक्तामर यंत्र प्रतिष्ठा, त्रय वेदी प्रतिष्ठा, जिनबिम्ब, 100 ताम्र शास्त्रों को श्रुत मन्दिर में विराजमान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुनि श्री नमिसागर जी, मुनि श्री आत्मानंद जी, मुनि श्री निजानंद जी, मुनि श्री प्रज्ञानन्द जी, मुनि श्री शिवानन्द जी, मुनि श्री प्रशमानंद जी की प्रेरणा और ऐलक श्री विज्ञान सागर जी के निर्देशन में हुआ। आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी मुनिराज ने इस अवसर पर जैन धर्म की महान शिाक्षाओं से उपस्थित श्रद्धालुओं को अवगत कराया और अहिंसा के मार्ग पर चलने की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक अतिशय क्षेत्र जय शांतिसागर निकेतन परिवार ग्राम मंडौला की और से आने वाले समस्त श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर ज्योति दीदी, चेयरमैन प्रवीण जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अंकित जैन, कोषाध्यक्ष संजय कुमार जैन, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, प्रिंस जैन ट्रॉनिका सिटी, राजा जैन, पारस जैन, वासु जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।