पत्नी अनु त्यागी के साथ श्रीकांत त्यागी पहुंचे रणसुरा गांव
भाजपा की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर समेत अन्य नेताओं ने भी परिवार से कीपत्नी मुलाकात, सांत्वना प्रकट की
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
अलीगढ़ में सड़क हादसे के दौरान हुई देवबंद निवासी हुई रजत त्यागी की मौत के मामले में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी, भाजपा की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने गांव रणसूरा पहुंच मृतक सिपाही के परिवार को सांत्वना प्रकट की। श्रीकांत त्यागी मृतक सिपाही के परिवार को राज्य सरकार से एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की भी मांग की है।
शनिवार को राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी अपनी पत्नी अनु त्यागी के साथ देवबंद के गांव रणसूरा स्थित मृतक सिपाही रजत त्यागी के आवास पर पहुंचे और परिवार के लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। श्रीकांत त्यागी ने परिवार के लोगोंको सांत्वना प्रकट करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य का विषय है सहारनपुर जनपद का एक होनहार पुलिसकर्मी और त्यागी समाज का बेटा अलीगढ़ में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो जाता है। लेकिन सहारनपुर से कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी और सता में बैठे नेता परिवार के लोगों से मिलने तक भी नहीं पहुंचा। यहां तक की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा भी परिवार के लोगों से मिलना गंवारा नहीं समझा। जो बड़ा ही दुख का विषय है। उन्होंने राज्य सरकार से मृतक सिपाही को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार की किसी भी सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की, इस दौरान जिला अध्यक्ष अवनीश उर्फ बिट्टू त्यागी, अभिषेक त्यागी, प्रमोद त्यागी आदि रहे।
उधर, त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने परिवार के लोगों से मुलाकात की और सिपाही रजत त्यागी की मौत पर दुख प्रकट किया।
भाजपा की पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर, बजरंग दल नेता विकास त्यागी, सपा नेता रिषभ त्यागी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज राणा, वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्यागी, मनदीप शर्मा आदि ने भी मृतक सिपाही के परिवार से मुलाकात की ओर शोंक संवेदना प्रकट की है।
सत्ता पक्ष से नहीं गया कोई भी नेता परिवार से मिलने क्षेत्र में नाराजगी
अलीगढ़ हादसे के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत सिपाही रजत त्यागी की मौत से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ी हुई है, तो वहीं इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी सत्ता पक्ष का कोई भी बड़ा नेता परिवार के लोगों से मिलने तक नहीं गया। जबकि जनपद के ज्यादातर भाजपा विधायक और मंत्री अपने क्षेत्र में ही है। लेकिन परिवार के लोगों तक जाना भी इन लोगों ने उचित नहीं समझा, जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी भी है।
फाइल फोटो मृतक जवान रजत त्यागी
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "