प्रशांत त्यागी, देवबंद।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अर्ध सैनिक बलों के जवानों ने शुक्रवार को देवबंद के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते नजर आए।
शुक्रवार को देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और प्रभारी निरीक्षक संजीव चौधरी के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने देवबंद के रेलवे रोड, मीना बाजार, मैन बाजार, हनुमान चौक, दारुल उलूम चौक, तल्हेड़ी चुंगी समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पुलिस अधिकारियों के साथ संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र की बायोग्राफी भी की। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। चुनाव में उपद्रव फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया शांति व्यवस्था हेतु नगर के मुख्य स्थान पर पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
उधर, सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। मुचलके की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। फ्लैग मार्च के दौरान देवबंद कोतवाली के सभी चौकी प्रभारियों समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "