गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को गुड टच व बेड टच के प्रति किया जागरूक

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में आज के परिवेश की गंभीरता को देखते हुए गुड टच व बैड टच वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी बच्चों को इस संदर्भ में जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बाल मनोवैज्ञानिक अस्मिता सिंह ने बड़ी सहजता से व सुगम शब्दों में बच्चों को इस बारे में जानकारी दी तथा बताया कि पहले के जमाने में दानव को पहचानना बड़ा आसान था, परंतु आज मानव और दानव का रूप एक है और उनके व्यवहार को छोटे-छोटे बच्चे प्राय नहीं समझ सकते और ऐसे दानवों की गंदी सोच का शिकार हो जाते है। अत आज आवश्यकता है कि माता-पिता तथा विद्यालय मिलकर बच्चों को इस बारे में जागरूक करें तथा बिना किसी झिझक के बच्चों से इस विषय पर चर्चा करें और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए विद्यालय ने एक सार्थक प्रयास किया कि बच्चों को इस प्रकार की शिक्षा बहुत सुगम और सुलझे हुए शब्दों में दी जा सके, ताकि बच्चे भविष्य में कभी भी इस प्रकार की अनहोनी का सामना न करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय इस जागरूकता मुहिम में हर संभव प्रयास करेगा कि बच्चे इस तरह की ज्वलंत बातों को गंभीरता से ले ओर समझे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि प्राय बच्चे ऐसी बातों पर चर्चा से बचते व झिझकते है। परंतु गेटवे का यह प्रयास है कि बच्चों को बाल्यावस्था से ही इस विषय की जानकारी दी जाए। अत आज विशेष रूप से विद्यालय के पांच वर्ष से सात वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया। अस्मिता सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा, अंजू, पारूल नैन, रीना, श्रीरीन, मनीषा, वैशाली, चकसू, सूरज, प्रियांक, रवि आदि उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *