विमान यात्रा के दौरान इन दिनों बार-बार यात्रियों द्वारा अभद्र व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला इंडिगो विमान का है, जो दिल्ली से बेंगलुरु को लिए उड़ान भर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में फ्लाइट के इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की. वहीं बेंगलुरु पहुंचने में यात्री को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि फ्लाइट नंबर 6E 308 दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी. वहीं इसमें सफर कर रहे एक यात्री, जो कि नशे की हालत में था, उसने इमरजेंसी दरवाजे के फ्लैप को खोलने का प्रयास किया.
सीआईएसएफ को सौंपा गया यात्री
यात्री की इस हरकत पर फ्लाइट के क्रू मेंबर ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को चेतावनी देकर किसा तरह शांत कराया. इसके बाद बेंगलुरु में फ्लाइट के सुरक्षित लैंड करने के बाद आरोपी को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया.
विमान में अभद्रता की कई घटनाएं आई सामनें
पिछले कुछ महीनों में हवाई यात्रा के दौरान यात्रिओं के अभद्र व्यवहार की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन मामलों में विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (DGCA) ने कार्रवाई भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद ये घटनाएं थम नही रहीं. बड़ी बात ये है कि इसमें बाकी यात्रियों के जान को भी जोखिम में डाला जा रहा है.
" "" "" "" "" "