Anuj Tyagi
कांधला में होटल लूट का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, 6 घंटे में केस का खुलासा
जवाबी फायरिंग में लगी गोली, लूटी नकदी, मोबाइल व तमंचा बरामद
कांधला (शामली)।
कांधला क्षेत्र में होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के अनुसार, दिल्ली बस स्टैंड स्थित सैनी होटल में तड़के करीब साढ़े चार बजे होटल मालिक अनिल सैनी के साथ लूट की घटना हुई थी। बताया गया कि दो युवक चोरी के इरादे से होटल में घुसे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर करीब छह हजार रुपये की नकदी और एक मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपियों की तलाश तेज कर दी।
पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अक्षित पुत्र विरेंद्र पंजोखरा रेलवे अंडरपास के पास मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश घायल हो गया।
मौके से पुलिस ने लूटी गई नकदी में से पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी आपराधिक इतिहास वाला है, जिसके खिलाफ पहले से ही लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।

