प्रशांत त्यागी, देवबंद
सहारनपुर में सीएम योगी से मिलने जा रहे परशुराम सेना कार्यकर्ता देवबंद में हिरासत में, कक्षा 11 छात्र उत्पीड़न प्रकरण पर बड़ा विरोध तेज
देवबंद।सहारनपुर
थाना गागलहेडी क्षेत्र में कक्षा 11 के छात्र के अपहरण, मारपीट और अमानवीय यातनाओं के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रही परशुराम सेना और त्यागी-ब्राह्मण समाज की टीम को पुलिस ने देवबंद में हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में युवाओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, परशुराम सेना के कार्यकर्ता कक्षा 11 के छात्र के साथ की गई क्रूरता की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से करने जा रहे थे। खुफिया विभाग की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को देवीकुंड मंदिर परिसर के पास रोक कर हिरासत में ले लिया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भारी विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन होगा।
परशुराम सेना के अध्यक्ष पंडित रोहित कौशिक ने कहा कि कक्षा 11 के छात्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाशों द्वारा अपहरण, मारपीट और घंटों बंधक बनाकर रखा जाना गंभीर अपराध है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर पर पुलिसकर्मी की हत्या तक का आरोप है, फिर भी वह बेखौफ घूम रहा है। रोहित कौशिक ने चेतावनी दी कि यदि 9 दिसंबर तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और धाराओं में वृद्धि नहीं की गई, तो 10 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में पश्चिम यूपी से सैकड़ों लोग जुटेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
त्यागी ब्राह्मण समाज के पंडित वासुदेव शास्त्री ने भी कहा कि ब्राह्मण-त्यागी समाज के उत्पीड़न को पुलिस किसी भी रूप में गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने साफ कहा कि यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि 29 नवंबर को सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र में कक्षा 11 के छात्र को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर तालिबानी ढंग से पीटा था। वीडियो सामने आने और पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत के बाद भी कार्रवाई अपेक्षित रूप से आगे न बढ़ने पर समाज में आक्रोश बढ़ रहा है।
रविवार को इसी मामले में मुजफ्फरनगर में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी को भी पुलिस ने घर पर ही रोक दिया था, जो सीएम योगी से मुलाकात करना चाहते थे। उन्होंने भी चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 10 दिसंबर को सहारनपुर में चक्का जाम किया जाएगा।
अंत में, पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर शीघ्र व सख्त कार्रवाई की मांग की।
पंडित रोहित कौशिक, अध्यक्ष — परशुराम सेना
रिपोर्ट:
प्रशांत त्यागी

