Anuj Tyagi
सपा वोट काटने की कोशिश नाकाम रहेगी : हरेंद्र मलिक
सहारनपुर।
समाजवादी पार्टी की ओर से एसआईआर रिपोर्टों और स्थानीय राजनीतिक हालात की समीक्षा के लिए सहारनपुर पहुंचे मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार एसआईआर जैसे मुद्दों का इस्तेमाल कर किसानों, मजदूरों और पिछड़े तबकों के वोट को प्रभावित करना चाहती है, लेकिन सपा किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देगी।
हरेंद्र मलिक वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा के आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर भाषणों में ‘घुसपैठ’ का मुद्दा उठाते थे, जबकि आज केंद्र सरकार एसआईआर के जरिए देश में उन्हीं ‘घुसपैठियों’ को खोजने की बात कर रही है। मलिक ने इसे पूर्णतः राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया।
सांसद ने कहा कि यदि भाजपा ईमानदार होती, तो नैतिक आधार पर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हिंदू हो या मुसलमान—देश का कोई भी नागरिक हो—उसका वोट किसी भी स्थिति में कटने नहीं दिया जाएगा।
सरसावां ब्लॉक में हटाए गए विशेष वर्ग के 31 बीएलओ के मुद्दे पर मलिक ने कहा कि कितनी भी चालें चली जाएं, समाजवादी पार्टी का एसआईआर पहरा किसी वोट को खत्म नहीं होने देगा।
इस समीक्षा बैठक के दौरान सांसद हरेंद्र मलिक का स्वागत फरहाद आलम ने किया। बैठक में पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान, पूर्व विधायक माविया अली, ऋषभ त्यागी, अली प्रधन, सैयद हसन, अनस गाज़ी, समीम गाज़ी, हाजी नायब, विक्की त्यागी, हसीन, सादिक गाज़ी, सावेज गाज़ी, अफजल प्रधन, मोहतर्मा रोहित गर्ग सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

