प्रशांत त्यागी


फिराहेड़ी प्रकरण:नाबालिग छात्र पर तालिबानी सजा की घटना से नाराज त्यागी ब्राह्मण समाज की पंचायत, पुलिस को 9 दिसंबर तक का अल्टीमेटम

सहारनपुर।
गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव फिराहेड़ी में नाबालिग छात्र के साथ की गई अमानवीय हरकत को लेकर शनिवार को त्यागी ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी पंचायत आयोजित की। पंचायत में समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस की ढीली कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और धाराओं में वृद्धि की मांग की। साथ ही घोषणा की कि यदि 9 दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इलाके में महापंचायत कर अगला कदम तय किया जाएगा।

घटना का विवरण

फिराहेड़ी निवासी आलोक त्यागी के 17 वर्षीय पुत्र प्रतीक त्यागी का 29 नवंबर को पेट्रोल पंप से क्षेत्र के कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने अपहरण कर लिया था। आरोपियों ने छात्र को पास के एक आम के बाग में ले जाकर तीन घंटे तक बेरहमी से पीटा और उसे तालिबानी सजा की तरह यातनाएं दीं। इसके बाद आरोपी छात्र को जंगल में छोड़कर फरार हो गए।

परिवार ने बताया कि घटना के बाद वे थाने पहुंचे, लेकिन आरोप है कि थाने के एक दरोगा ने उनसे एक तहरीर पर साइन करा लिए और हल्की धाराओं में ही मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि कानूनी रूप से यह मामला अपहरण, हत्या का प्रयास, गंभीर मारपीट और आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज किया जाना चाहिए था। हल्की धाराओं का लाभ आरोपियों को सीधा मिल गया।

वीडियो वायरल होने पर जागी पुलिस

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

गांव में जुटी भीड़, समाज के बड़े नेताओं का पहुंचना

शनिवार को राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, भगवान परशुराम सेना के अध्यक्ष रोहित कौशिक, भाजपा नेता राकेश त्यागी सहित सैकड़ों लोग गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। गांव में आयोजित पंचायत में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पंचायत को संबोधित करते हुए मांगेराम त्यागी ने कहा कि त्यागी ब्राह्मण समाज कमजोर नहीं है और वह किसी भी अत्याचार का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि छात्र के साथ की गई घटना “अमानवीय और असहनीय” है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस का आश्वासन

गांव में भारी भीड़ देखने के बाद थाना अध्यक्ष प्रवेश शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा और सभी की गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक धाराएं बढ़ाने पर बातचीत करने की बात भी कही।

इस पर मांगेराम त्यागी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 9 दिसंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी और धाराओं में वृद्धि नहीं हुई, तो क्षेत्र में बड़ी महापंचायत आयोजित कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

मांगेराम त्यागी ने यह भी बताया कि आरोपित पहले से अपराधी प्रवृत्ति के हैं और कुछ के खिलाफ गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। एक आरोपी पर तो पुलिसकर्मी की हत्या तक का मामला दर्ज बताया जाता है। ऐसे व्यक्तियों का खुलेआम घूमना कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती है।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि “आरोपी कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”


बाइट्स—

• सागर जैन – एसपी देहात

 

• मांगेराम त्यागी – राष्ट्रीय अध्यक्ष, त्यागी भूमिहार ब्राह्मण सभा

• आलोक त्यागी – पीड़ित पिता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *