Anuj Tyagi


शामली में मुठभेड़: सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर, साथी फरार

शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का सरगना व सवा लाख का इनामी बदमाश मिथुन ढेर हो गया, जबकि उसका साथी राहुल अंधेरे में फरार हो गया। मुठभेड़ में एसओजी के हेड कांस्टेबल हरविंदर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट में गोली लगकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी मिथुन क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा है। पुलिस और एसओजी की टीमें मौके पर पहुंचीं तो झोपड़ी में छिपे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मिथुन ढेर हो गया। मौके से कार्बाइन, मेड इन इटली पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।

एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मिथुन पर शामली से एक लाख और बागपत से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उस पर हत्या, लूट सहित 20 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। वह पंजाब, साउथ दिल्ली, जयपुर, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में वारदात के बाद शरण लेता था। वह 2017 के झिंझाना भारत कुमार हत्याकांड में भी शामिल था।

शामली पुलिस पिछले दिनों दो अन्य बड़े इनामी अपराधियों—नफीस और संजीव जीवा गैंग के शूटर फैसल—को भी मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है। तीसरे इनामी मिथुन के मरने से जिले में सक्रिय अपराधी गैंगों पर प्रभावी नकेल कसी गई है।



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *