Muzaffarnagar News

मुज़फ्फरनगर में न्यूमैक्स भूमि प्रकरण एक बार फिर सुर्खियों में है।
राष्ट्रीय किसान यूनियन ने मामले को गंभीर आर्थिक अनियमितता बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. रविन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि जिस भूमि पर न्यूमैक्स इंटीग्रेटेड सिटी विकसित की जा रही है, वह पहले से विवादित रही है और इस पर कई सवाल खड़े होते हैं।

उनका कहना है कि जब नक्शा 2025 में पास हुआ, तो 2024 से ही प्लॉट काटने का काम कैसे शुरू हो गया?
उन्होंने मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मचारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए।

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिस ज़मीन पर SEBI का अधिग्रहण है, वहां कॉलोनी किस नियम के तहत काटी गई?
कई निवेशकों का पैसा अटकने की स्थिति में पहुँच चुका है, जिससे लोगों में भारी नाराज़गी है।

गुर्जर ने सरकार से मांग की कि पूरे प्रकरण की CBI और ED से उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, क्योंकि यह बड़ा भूमि घोटाला प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि समाजसेवियों के पास सभी कागजात और कोर्ट ऑर्डर मौजूद हैं और यूनियन इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेगी।

उनकी चेतावनी—“न्यूमैक्स सिटी में किसी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

 

#Muzaffarnagar #LandScam #BreakingNews #UPNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *