Anuj Tyagi


 

Muzaffarnagar: BJP Leaders Meet the DM Over Farmers’ Issues; Special Team to Be Formed to Stop Sugarcane Under-Weighing

 

मुज़फ्फरनगर।
किसानों की समस्याओं और बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा किसान मोर्चे के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने डीएम को बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना घटतोली की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। किसानों ने आशंका जताई है कि तौल में गड़बड़ी की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
अहलावत ने मांग की कि एक विशेष टीम का गठन किया जाए, जो शुगर मिलों और क्रय केंद्रों पर अचानक छापेमारी कर घटतोली जैसी अनियमितताओं को पकड़ सके।

इस पर डीएम उमेश मिश्रा ने संबंधित विभागों को तुरंत टीम गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि वे स्वयं भी इस मामले पर पूरी निगरानी रखेंगे। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं पर घटतोली पाई जाती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिले में प्रदूषित जल, प्रदूषित हवा और बढ़ते पर्यावरणीय खतरों पर भी गंभीर चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि औद्योगिक इकाइयों, नालों और जहां-जहां से प्रदूषण की शिकायतें आ रही हैं, वहां आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इसके साथ ही जिले में चल रही अवैध आरा मशीनों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग उठाई गई, ताकि पेड़ों के अवैध कटान पर रोक लग सके।


जिला अध्यक्ष राजू अहलावत

“किसान हमारी प्राथमिकता हैं। घटतोली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम चाहते हैं कि हर किसान को उसका पूरा और सही हक मिले।”

क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी

“प्रदूषण और किसानों की समस्याएं बेहद गंभीर मुद्दे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ठोस कदम उठाए जाएंगे और हमें भरोसा है कि जल्द ही ज़मीनी स्तर पर सुधार देखने को मिलेगा।”

मुलाकत के दौरान मौजूद रहे

मुलाकात के दौरान तरुण त्यागी महामंत्री,नितिन त्यागी,तेजपाल गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष,डाक्टर राजकुमार,आदेश मोतला,मुकेश कश्यप जिला मंत्री,सिद्धार्थ अहलावत,विशु सहरावत,केतन ठाकरान मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *