वरिष्ठ पत्रकार जयवीर सैनी के निधन पर विधायक पंकज मलिक ने जताया शोक, हैबतपुर पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात

चरथवाल।मुज़फ्फरनगर
चरथावल विधायक पंकज मलिक ने वरिष्ठ पत्रकार जयवीर सैनी के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मंगलवार को वे हैबतपुर स्थित दिवंगत पत्रकार के निवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि जयवीर सैनी का निधन पत्रकारिता जगत और समाज, दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि सैनी अपने सधे हुए और जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।

गौरतलब है कि रविवार शाम जयवीर सैनी का एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उनकी दुखद मृत्यु हो गई।

विधायक पंकज मलिक ने कहा

“जयवीर सैनी एक सरल, ईमानदार और जनहित से जुड़े रहने वाले पत्रकार थे। उनका जाना हम सबके लिए सदमे जैसा है। भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *