ठंड में खुले आसमान के नीचे सोता किसान परिवार, वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में
अनुज त्यागी, राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गाँव ज्ञाना माजरा रोडना में किसानी से जुड़ा मजदूर परिवार के खुले आसमान के नीचे ठंड में सोने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को खुले आसमान से हटाकर एक सुरक्षित मकान में शिफ्ट करवाया।

ग्रामीणों के अनुसार भारी बरसात के दौरान परिवार का मकान ढह गया था, जिसके बाद से वह सरकारी सहायता की प्रतीक्षा कर रहा था। आरोप है कि संबंधित पटवारी ने न केवल लापरवाही बरती, बल्कि सुविधा शुल्क की भी मांग की, जिसके कारण पीड़ित को समय पर मदद नहीं मिल पाई।
इस घटना को उजागर करने में भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे ही रात बिताते रहे, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हुआ और मामला प्रशासन तक पहुंचा।
डीएम ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी ही ईमानदार सरकार की छवि को नुकसान पहुँचाते हैं, इसलिए दोषी पटवारी पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

