रिपोर्ट: अफराज़ अली, मुज़फ्फरनगर
वार्ड 54 के सभासद मोहम्मद शहजाद की मेहनत लाई रंग, SIR सर्वे में जिला प्रशासन ने की खुलकर प्रशंसा
नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर के वार्ड संख्या 54 में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान सभासद मोहम्मद शहजाद की लगन और निरंतर मेहनत ने प्रशासन को भी प्रभावित कर दिया। जिले में SIR सर्वे में वार्ड 54 के उत्कृष्ट प्रदर्शन की खुलकर सराहना की गई है, जिसका सीधा श्रेय सभासद शहजाद को दिया जा रहा है।

SIR फार्म को लेकर लोगों में फैली अफवाहों और भय के बीच सभासद शहजाद ने लगातार जनता के बीच रहकर न सिर्फ जागरूकता फैलाई, बल्कि कई स्थानों पर कैंप लगवाकर बीएलओ के साथ घर-घर जाकर फार्म भी भरवाए। उनके इस समर्पण की छाप तब और मजबूत हुई जब निरीक्षण के लिए पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर, नगर पटवारी राहुल शर्मा, सुपरवाइजर नितिन कुमार, AERO ध्यानचंद व अन्य अधिकारियों ने वार्ड का भ्रमण किया।

ज़ैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित कैंप का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने पाया कि वार्ड 54 में जागरूकता का स्तर अन्य वार्डों की तुलना में काफी बेहतर है। नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने सभासद शहजाद की तारीफ करते हुए कहा—
“शहजाद जैसे जनप्रतिनिधि प्रशासन की असली ताकत हैं। इन्होंने जनता से सीधा संवाद कर भ्रम दूर किया और SIR प्रक्रिया को इतना सरल बना दिया कि लोग खुशी-खुशी फार्म भर रहे हैं। यह अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है।”
स्थानीय लोगों ने भी शहजाद की मेहनत की जमकर सराहना की। एक बुजुर्ग महिला ने बताया—
“शहजाद भाई खुद आए, हमारा फार्म भरा और समझाया कि डरने की कोई बात नहीं। इनके रहते हम निश्चिंत हैं।”
वार्ड 54 के इस शानदार प्रदर्शन ने नगर पालिका प्रशासन को गदगद कर दिया है। यह उपलब्धि अन्य वार्डों के जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक मिसाल बनकर सामने आई है और यह दिखाती है कि यदि जनप्रतिनिधि मैदान में सक्रिय रहे तो किसी भी सरकारी अभियान को सफल बनाना मुश्किल नहीं।

