जन्मदिन नहीं, मानव सेवा का उत्सव — पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने बाँटे 500 कम्बल

मुजफ्फरनगर।
पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने रविवार, 8 दिसम्बर को मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही के जन्मदिन को जरूरतमंदों के नाम कर दिया। संस्था ने गरीब एवं असहाय लोगों में 500 कम्बल वितरित किए और जन्मदिन को समाजसेवा को समर्पित करते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।

आसिफ राही का संदेश

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही ने कहा—
“हम हर वर्ष 8 दिसम्बर को अपना जन्मदिन जरूरतमंदों की सेवा में मनाते हैं। हमारा उद्देश्य केवल इतना है कि समाज में इंसानियत, भाईचारा और मदद की भावना बढ़े। आने वाले वर्ष भी इसी मानव सेवा को समर्पित रहेंगे।”

कार्यक्रम में कम्बल वितरण के साथ-साथ पौधारोपण, पात्र व्यक्तियों की सहायता और रक्तदान जैसे कार्यों को भी संस्था ने अपनी वार्षिक परंपरा का हिस्सा बताया।

विशिष्ट अतिथि और उनके संदेश

कार्यक्रम में कई सम्मानित नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से —
सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व सांसद कादिर राना, सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, विकास बालियान, पत्रकार नीरज त्यागी,
डा. नज्मुल हसन ज़ैदी, गौहर सिद्दीकी, मौलाना खालिद जाहिद,
मौलाना मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मूसा क़ासमी, इकराम क़स्सार, महबूब आलम एडवोकेट,
नईम क़स्सार,शमशेर मलिक,वसीम ठाकुर, शाहिद आलम, शहज़ाद अहमद, मो. अहमद खान,हाजी तस्लीम,ख़ालिद मेम्बर,सत्तार मेम्बर, शहज़ाद मेम्बर समेत विभिन्न समाजों और समुदायों के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सांसद हरेंद्र मलिक का वक्तव्य

“जन्मदिन को सेवा के लिए समर्पित करना एक अद्भुत मिसाल है। समाज को ऐसी सोच और ऐसे कार्यों की आवश्यकता है, जो इंसानियत को मजबूत करें।”

पत्रकार विकास बालियान 

“इंसानियत का यह पैगाम दिल को छू लेने वाला है। ऐसे कार्य समाज में वास्तविक परिवर्तन लाते हैं। आसिफ राही ने जिस तरह अपने जन्मदिन को सेवा दिवस बनाया है, वह अनुकरणीय है।”

पत्रकार नीरज त्यागी 

“आज के समय में जब दिखावा बढ़ गया है, ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरक भूमिका निभाते हैं। जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाना ही असली इंसानियत है, और ऐसे प्रयासों को हर व्यक्ति को समर्थन देना चाहिए।”

संस्था की ओर से आभार

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार संस्था की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अरशद राही, दिलशाद पहलवान, मजहर राही, फैज़ान अंसारी, अमीर आज़म, अज़ीम खान, शहज़ाद कुरैशी, दिलशाद अंसारी, सैफ राही, समद राही, ज़िया-उर-रहमान, अब्दुल हमीद, शहज़ाद राही और राहत अली ने व्यक्त किया।

पत्रकार साथियों की भी रही मौजूदगी
राकेश शर्मा,अंकित मित्तल, वरुण शर्मा, सचिन जौहरी, प्रवेश मलिक, धर्मेंद्र कुमार बिल्लू ,शिवम जांगिड़ ,राधे,कुलदीप त्यागी,गोपी सैनी ,अमित सैनी, राशिद जैदी,आदेश सैनी, शारिक खान,अदनान अख्तर, प्रशांत खत्री, सोनू त्यागी, संदीप रंजन,अमित कुमार,मोहम्मद चांद,जफर इकबाल,तनवीर मलिक, तमरेज,राशिद खान,शिवम चौधरी आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *