Anuj Tyagi


सहारनपुर—हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, कार पर डंपर पलटने से चार की दर्दनाक मौत

सहारनपुर। थाना गागालेड़ी क्षेत्र के सैयद माजरा के पास हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक सैयद माजरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद हाइवे पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवे पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन लगातार खतरा बनते जा रहे हैं। खासकर खनन से भरी ओवरलोड गाड़ियाँ, गन्ने से लदे ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न होने से हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के लिए भी आदेश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *