Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर: किसान यूनियन ने पदाधिकारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक चेतावनी जारी की
मुज़फ्फरनगर। महानगर भारतीय किसान यूनियन ने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी पदाधिकारी अपनी गाड़ियों पर पद लिखकर या संगठन का झंडा लगाकर अभद्रता, दबंगई या अनुशासनहीनता करता पाया गया तो उसके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश हाईकमान के आदेश पर जारी किए गए हैं।
महानगर अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव गुलबहार राव ने स्पष्ट कहा कि भारतीय किसान यूनियन में अनुशासन सर्वोपरि है और संगठन की गरिमा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि कल रात ब्लैक कलर की एक स्कॉर्पियो, जिस पर भारतीय किसान यूनियन का झंडा लगा हुआ था, पुलिस की चेकिंग से बचने के प्रयास में पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश कर फरार हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।
घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन महानगर की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि संगठन का नाम लेकर किसी भी प्रकार की गुंडई, दबाव या अवैध गतिविधि कतई स्वीकार नहीं की जाएगी।
— महानगर भारतीय किसान यूनियन

