Anuj Tyagi
मुज़फ्फरनगर: शुक्रवार रात स्कॉर्पियो ने पुलिस को रौंदने की कोशिश, एसपी सिटी गाड़ी से लटके—घेराबंदी में चार युवक गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब काले रंग की एक स्कॉर्पियो ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
चेकिंग के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत स्वयं गाड़ी का डोर हैंडल पकड़े रहे, लेकिन चालक ने तेज़ी बढ़ाकर उन्हें घसीटते हुए जिला अस्पताल की ओर भगा दिया।
पुलिस ने तुरंत पीछा किया। जिला अस्पताल तिराहे पर आबकारी चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने तेजी से आती स्कॉर्पियो को रोककर चालक को पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) का झंडा भी लगा हुआ था।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और गाड़ी में सवार तरुण, वंश, प्रियांशु और पुष्कर — चार युवकों को हिरासत में ले लिया। ये सभी बिजनौर जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
युवकों पर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का गंभीर आरोप है। हिरासत में लेने के बाद भी आरोपी बेपरवाही से पूछते नज़र आए—
“हमने किया क्या है?”
पुलिस चालक की भूमिका, गाड़ी के नंबर, फरार होने के कारणों और BKU झंडे की वास्तविकता की जांच कर रही है।

