Anuj Tyagi
उपज ने सौंपा नया नेतृत्व: प्रवेश मलिक बने मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष, पत्रकारों ने दी शुभकामनाएँ
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) ने जिले में अपने संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करते हुए प्रवेश मलिक को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. फल कुमार और महामंत्री आनंद कर्ण के मार्गदर्शन में की गई।
नए जिलाध्यक्ष प्रवेश मलिक ने कहा—
“यह मेरे लिए सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उपज परिवार ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊँगा। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान, अधिकारों की सुरक्षा और संगठन को मजबूत करना मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी। मैं सभी वरिष्ठों और साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”
इस अवसर पर पत्रकार विजय कुमार, अंकित मित्तल, संदीप रंजन, पंकज बालियान, अरविंद जोहल, धर्मेंद्र कुमार (बिल्लू), गोपी सैनी, वासु प्रजापति, अर्जुन पवार, कुलदीप वर्मा, सलीम सलमानी, हरीश कोठियां, योगेश ठाकुर, यश चौधरी, आशीष शर्मा, तबरेज खान, योगेश त्यागी, विनोद वत्स, विराट मलिक, शिवम जांगिड़, जफर इकबाल सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे और नए जिलाध्यक्ष को बधाई दी।


