मुजफ्फरनगर: मस्जिद में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद, पुलिसकर्मी पर मोज्ज़िन से मारपीट के आरोप
मुजफ्फरनगर में मदीना मस्जिद के मोज्ज़िन और पुलिसकर्मी के बीच हुए विवाद का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से लगाए गए आरोपों के आधार पर कहा जा रहा है कि मस्जिद में नमाज़ के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर बातचीत के समय पुलिसकर्मी ने मोज्ज़िन के साथ अभद्रता और मारपीट की। इस घटना का एक CCTV वीडियो वायरल होने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद मामले पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
मोज्ज़िन इरफान का आरोप है कि बुधवार सुबह करीब 6 बजे नमाज़ के बाद जब वे मस्जिद से बाहर निकले, तभी चौकी सरवट इंचार्ज विनोद चौधरी चार पुलिसकर्मियों के साथ वहाँ पहुँचे। इरफान के अनुसार पुलिसकर्मी ने लाउडस्पीकर को लेकर बातचीत में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी भी की।
इरफान का यह भी आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मी को बताया कि मस्जिद के लाउडस्पीकर के लिए जिला प्रशासन से लिखित अनुमति प्राप्त है, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ गाली-गलौज की गई और बाद में कथित रूप से मारपीट की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं।
पीड़ित पक्ष के आरोपों के मुताबिक घटना के बाहर लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद होने का दावा किया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
आरोपों की जानकारी मिलने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला सदर मौलाना मुकर्र्रम कासमी मस्जिद पहुँचे और मोज्ज़िन इरफान से मिले। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी संजय वर्मा से मिलकर शिकायत सौंपी और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन का कहना है कि इस तरह के आरोप धार्मिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि उन्हें शिकायत प्राप्त हो गई है और लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
एहतियातन मदीना चौक क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति तनावपूर्ण न होने पाए। स्थानीय लोग शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, जबकि पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है।

