मुजफ्फरनगर: कमांडर संजय वर्मा ने देर रात चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई चौकी प्रभारियों के दायित्व बदले
मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन में देर रात बड़ी फेरबदल की गई। कमांडर संजय वर्मा द्वारा कई चौकी प्रभारियों के तबादले कर उन्हें नए दायित्व सौंपे गए। आदेश जारी होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई और सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए।
तबादले इस प्रकार हैं—
- कुलदीप सिंह को बिरालसी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
- राजेश शर्मा को चरथावल कस्बा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
- तेजवीर को चरथावल कस्बे से स्थानांतरित कर महिला थाना भेजा गया है।
- अमित कुमार को भैंसी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
- नंदकिशोर शर्मा को कुटेसरा चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- शशि कपूर को आबकारी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
- वहीं बिरालसी चौकी इंचार्ज संजय को सिविल लाइन भेजा गया है।
कमांडर संजय वर्मा का कहना है कि यह बदलाव क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए किए गए हैं। नई तैनातियों से पुलिसिंग में तेजी और प्रभावशीलता लाने की उम्मीद है।

