सांसद हरेंद्र मलिक की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा

मुजफ्फरनगर, 28 नवंबर 2025। सांसद हरेंद्र सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने सांसद को पिछली बैठक के निर्देशों के क्रम में विभागों द्वारा की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी।

बैठक में सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करें और बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुँचे।

सांसद ने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए तथा किसी भी विभागीय समस्या का समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए पत्राचार और फोन कॉल का समय से संज्ञान लिया जाए।

बैठक में मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, पोषण अभियान, मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम पोषण, पीएम किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय राजमार्ग, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, पीएम कुसुम योजना सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

सांसद ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को गांवों में सर्वे कर कैंप लगाकर उपकरण वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपनिदेशक कृषि को बीज और खाद की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने तथा प्रमाणित बीज की बिक्री की जांच कराने को कहा। मंडी समिति की खराब सड़कों को सुधारने और हर घर जल योजना के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश भी दिए। गांव शोरम को आदर्श गांव योजना में शामिल किए जाने पर भी चर्चा हुई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गांवों में मुंहपका-खुरपका की जांच कराई जाने के निर्देश दिए। विधायक मीरापुर ने कैलाशपुरी–जीवनपुरी में अंडरपास की मांग रखी, जिस पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को निरीक्षण के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, विधायक मीरापुर मिथिलेश पाल, विधायक बुढ़ाना राजपाल सिंह बालियान, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *