शाहपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में वांछित बदमाश सुनील उर्फ काला घायल होकर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात ढिंढावली मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक शातिर एवं वांछित बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए।

मुठभेड़ की कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में हुई। थानाध्यक्ष मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी।

सूचना मिली थी कि ढिंढावली चौराहे पर एक संदिग्ध युवक किसी वारदात की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने दो टीमों में घेराबंदी की तो संदिग्ध जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस को देखकर उसने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम बाल-बाल बची। चेतावनी देने के बावजूद बदमाश फायर करता रहा, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

घायल बदमाश की पहचान सुनील उर्फ काला निवासी कुटबी, थाना शाहपुर के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार सुनील उर्फ काला पर 307, 364ए, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में वह थाना शाहपुर में पंजीकृत केस संख्या 295/2025 एवं 329/2025 में वांछित चल रहा था।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष मोहित चौधरी, उ0नि0 हरिओम सिंह, उ0नि0 अनिकेत धारिवाल, हे0का0 रोहताश कुमार, हे0का0 प्रेमचन्द्र शर्मा, का0 प्रशांत सिरोही और का0 मिथुन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *