कमला पसंद पान मसाला कंपनी मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया ने आत्महत्या की — सुसाइड नोट में दर्द भरी पंक्तियां
नई दिल्ली। देश के चर्चित पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री समूह से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया के वसंत विहार स्थित बंगले में उनकी बहू दीप्ति चौरसिया का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा था?
जांच के दौरान पुलिस को दीप्ति का एक छोटा सा सुसाइड नोट मिला है। उसमें उन्होंने लिखा है—
“अगर किसी रिश्ते में प्यार और विश्वास नहीं है, तो फिर उस रिश्ते में रहने की वजह क्या है?”
हालांकि नोट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, लेकिन भाषा से साफ है कि वह मानसिक तनाव में थीं।
मायके वालों ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
दीप्ति के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर उन्हें प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
पति के साथ रिश्तों को लेकर चर्चाएं
दीप्ति की शादी साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का 14 साल का बेटा है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दीप्ति और हरप्रीत के संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। चर्चा है कि हरप्रीत की दूसरी शादी भी यही तनाव का कारण हो सकती है, हालांकि पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि में लगी है।
कानपुर से शुरू हुआ कारोबार अब अरबों में
कमला पसंद और राजश्री पान मसाला का कारोबार करीब पाँच दशक पहले कानपुर की एक छोटी सी गुमटी से शुरू हुआ था। आज कंपनी अरबों रुपये के टर्नओवर तक पहुंच चुकी है और लोहा समेत कई अन्य व्यवसायों में भी विस्तार कर चुकी है।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस ने दीप्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ससुराल व मायके पक्ष के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

