कर्नाटक में यूपी के दो युवक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, समुद्री सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजने का शक

कर्नाटक पुलिस ने समुद्री सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएँ दूसरे देश तक पहुँचाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जनपद के दो युवकों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोन की प्रारंभिक जांच में कई चैट, दस्तावेज और मीडिया फाइलें बरामद हुई हैं, जिनसे आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक पाकिस्तान के नंबरों पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ भेज रहे थे।

दोनों युवक शिपयार्ड में करते थे काम

गोसाईगंज क्षेत्र के पूरे अनन्तराम गाँव के रहने वाले रोहित और जयसिंहपुर के मैधन निवासी संतरी उर्फ चलाकी कर्नाटक और केरल स्थित कोचीन शिपयार्ड में काम करते थे। सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि दोनों ने वेसल नंबर, जहाज निर्माण से जुड़ी सूचनाएँ और समुद्री सुरक्षा से संबंधित अन्य गोपनीय डेटा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से विदेशी नंबरों तक पहुँचाया।

मोबाइल की फॉरेंसिक जांच जारी

जांच टीम को मोबाइल से प्राप्त चैट्स और दस्तावेजों में कई ऐसे बिंदु मिले हैं जो गंभीर सुरक्षा उल्लंघन की ओर संकेत करते हैं। सभी डिजिटल सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कितनी और क्या-क्या जानकारी बाहर भेजी गई है।
एजेंसियाँ संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची खंगाल रही हैं।

दिसंबर 2024 से जुड़ा है पूरा सिलसिला

पता चला है कि संतरी पहली बार दिसंबर 2024 में रोहित के साथ कर्नाटक गया था। रोहित की बहन की शादी मैधन गाँव में होने के कारण दोनों की जान-पहचान बढ़ी। संतरी कुछ समय पहले सऊदी अरब में भी मजदूरी कर चुका है।
अक्टूबर 2024 में दोनों युवक अपने-अपने गांव आए थे। इसके बाद 16 नवंबर को कर्नाटक पुलिस रोहित को अपने साथ ले गई।

परिवारों में चिंता का माहौल

संतरी का परिवार गाँव में एक साधारण कच्चे मकान में रहता है। उसकी पत्नी सोना देवी का कहना है कि उनके पति मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उन्हें नहीं पता कि पुलिस ने किस वजह से गिरफ्तार किया।
रोहित के परिवार की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। उसके पिता पहले कर्नाटक में ही काम करते थे और उनकी मृत्यु के बाद रोहित शिपयार्ड में नौकरी करने लगा। परिवार में उसकी मां, पत्नी और एक छोटी बेटी है।

एजेंसियाँ सतर्क, कई लोगों से पूछताछ

दो युवकों का जासूसी गतिविधियों में शामिल होना जिले में सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय खुफिया इकाइयाँ (एलआईयू) और अन्य जांच टीमें आरोपियों के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ कर रही हैं।
क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि कर्नाटक पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और स्थानीय पुलिस को अभी मामले के पूर्ण विवरण की जानकारी नहीं है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *